सुखदेव पाँसे यूथ क्लब मुलताई के तत्वावधान में,राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट टुर्नामेंट,

सुखदेव पाँसे यूथ क्लब मुलताई के तत्वावधान में,राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट टुर्नामेंट, 
माँ ताप्ती कप 2020 के रोमांचक फाइनल मुकाबले में हजारो की संख्या में खचाखच भरे दर्शको के उत्साह के बीच कैबिनेट मंत्री मा. सुखदेव पाँसेजी ने विजेता टीम रायसेन को 101000 रुपये, और उपविजेता नागपुर को 51000 रुपये का इनाम वितरण किया।
 हिन्दू मुस्लिम एकता क्रिकेट क्लब ने रोमांचक जीत दर्ज कर नागपुर को 6 रनो से हराया।