स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला डॉ जी सी चौरसिया ने बताया कि गुरूवार 31 जनवरी को एएनएम प्रशिक्षण केद्र टिकारी बैतूल में समस्त ब्लॉक की आशा सहयोगियों एवं बीसीएम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 
बैठक में आशाओं के समस्त हेड का मासिक भुगतान एवं बुकिंग, प्रतिदिन भ्रमण रिपोर्ट (एटीपी के अनुरूप) एवं माह फरवरी का एटीपी स्वस्थ ग्राम की रिपोर्ट, टीकाकरण, एएनसी, हाई रिस्क एवं आशा डायरी,  ग्राम आरोग्य केंद्र, समस्त रिकॉर्ड एवं तदर्थ समिति तथा विश्वास माडयूल की बैठकों की जानकारी, आईएमआई हेड काउंट सर्वे एवं सत्यापन रिपोर्ट की समीक्षा की गयी।