निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 07 फरवरी को

 


उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री साकेत मालवीय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 अंतर्गत 07 फरवरी 2020 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन समस्त मतदान केन्द्रों पर प्रात: 11 बजे किया जायेगा। मतदाता संबंधित मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि कर सकते हैं।