14 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए 5वीं एवं 8वीं बोर्ड परीक्षा अप्रैल माह में


मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के सहायक संचालक (परीक्षा-4) श्री नरेन्द्र कौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मप्र राज्य मुक्त शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्णय लिया गया है कि ऐसे बच्चे/व्यक्ति जो प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण नहीं कर पाये हैं और जिनकी उम्र 14 वर्ष से अधिक है, उनको कक्षा 5वीं एवं 8वीं में बोर्ड द्वारा अप्रैल माह में आयोजित परीक्षाओं में स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित किया जा सकेगा। इस हेतु इच्छुक परीक्षार्थी एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।