शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठीबाजार में नारे लेखन प्रतियोगिता आयोजित


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत निरामयम म.प्र. योजना के अंतर्गत मंगलवार 04 फरवरी 2020 को शासकीय उत्कृष्ट  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठीबाजार में नारे लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता में विजित प्रतिभागियों को जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर एवं संस्था प्राचार्य श्री राकेश दीक्षित द्वारा नगद पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। 
प्रतियोगिता में कुमारी निशा गलफट कक्षा 10 वीं प्रथम, ऋषभ सातपुते कक्षा 11 वीं द्वितीय एवं कुमारी दीपांजलि पंवार कक्षा 12 वीं तृतीय रहीं, जिन्हें क्रमश: 500, 300, 200 रूपये का नगद पुरूस्कार प्रदाय किया गया। साथ ही कुमारी भूमिका माथनकर कक्षा 10 वीं, नरेन्द्र बड़ोदे कक्षा 12वीं एवं कुमारी आकांक्षा धुर्वे कक्षा 10 वीं को सांत्वना पुरूस्कार प्रदाय किया गया।
जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर ने छात्र-छात्राओं को बताया कि प्रदेश में वर्ष 2018 से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच निर्धन वर्ग के लोगों तक सुलभ बनाने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना संचालित है। इस योजना के तहत् सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना में चिन्हित, खाद्य पात्रता पर्ची धारक तथा संबल योजना के हितग्राही को प्रत्येक वर्ष प्रत्येक परिवार को पांच लाख रूपये तक प्रोसिजर्स (प्रक्रिया) की सुविधा शासकीय चिकित्सालय, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय तथा चिन्हित निजी अस्पतालों के माध्यम से दी जाती है। योजना के तहत पात्र प्रत्येक परिवार को पांच लाख रूपये प्रतिवर्ष उपचार हेतु लाभ, स्वास्थ्य सुरक्षा कवच निजी एवं शासकीय अधिमान्य अस्पतालों के माध्यम से उपलब्ध है। योजना के तहत विभिन्न मेडिकल प्रोसिजर्स के लिए पैकेज निर्धारित किया गया है। यह स्वास्थ्य सुरक्षा कवच कैशलेस है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान मित्र की सहायता से गोल्डन कार्ड कॉमन सर्विस सेन्टर द्वारा बनाया जाता है। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्राचार्य श्री राकेश दीक्षित ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेना एक साहस का कार्य है, परिणाम तथा हार-जीत समय, परिस्थितियों और हमारी तैयारी पर निर्भर करते हैं। संपूर्ण आत्मबल के साथ हर प्रतियोगिता में हर संभव हिस्सेदारी एक छात्र का धर्म होता है। सभी प्रतियोगियों को विजेता ही माना जाता है। आयुष्मान भारत निरामयम मप्र योजना के अंतर्गत नारेलेखन प्रतियोगिता का उद्देश्य अधिक से अधिक से अधिक ग्रामीण अंचल तक योजना का प्रचार-प्रसार एवं स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुलभ बनाना है। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्रीमती प्रतिमा वर्मा ने किया।