आमला।विरेन्द्र बर्थे ।विषय आधारित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आमला में आयोजित
नेहरू युवा केंद्र बेतूल द्वारा विषय आधारित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन ठाकुर इंदल सिंह गर्ल्स कॉलेज आमला में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. रूपा ठाकुर प्राचार्य व गायत्री परिहार पुलिस , आराधना मालवीय, पूजा आमझरे एवं अध्यक्षता डॉ. माधो सिंह ठाकुर की उपस्थिति में हुई कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के छायाप्रति के पूजन व वंदना के साथ हुआ इस अवसर पर सुषमा महिला जन कल्याण एवं बाल विकास शिक्षण समिति द्वारा छात्राओ को self defence के गुर सिखाए । इस अवसर पर कविता उईके,विनय शुक्ला एवं आमला एन वाई वी विरेंद्र बिहारे, काजल खातरकर और नेहरू युवा केंद्र टीम के मिथिलेश हारोड़े, वैशाली बारई ,लकी इंगले, कीर्ति साहू सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया व आभार कीर्ति साहू ने व्यक्त किया |
आधारित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आमला में आयोजित