जिला आबकारी अधिकारी श्री रामकृष्ण बघेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 फरवरी सोमवार को वृत्त सारनी में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एके माहोरे के नेतृत्व में पुरानी सारनी, जागड़ा, सीताकामथ, भोपाली मेला क्षेत्र, बासपुर में दबिश दी गई, जिसमें 8 आपराधिक प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत कायम किए गए । उक्त प्रकरणों में 425 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 1500 किलो महुआ लाहन जब्त की गई, जिसका अनुमानित मूल्य 117500 रूपए है।
उक्त कार्यवाही में वृत्त सारणी प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री राजेश वट्टी, श्री सुरेंद्र देवांगन, श्री गोर्वधन पाठे एवं रानीपुर थाना प्रभारी श्री नीरज पाल, सारणी थाना से श्री निर्मल कनौजिया एवं स्टाफ तथा आबकारी आरक्षक श्री कुवंरशाह धुर्वे, जगन्नाथ गुर्वे, श्री मदनलाल सूर्यवंशी, श्री हरिदास पाटिल, श्री सत्येन्द्र सिकरवार, श्री केएल टेकाम शामिल रहे।
अवैध मदिरा विक्रय के आठ प्रकरण पंजीबद्ध