लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे सहित सांसद श्री डीडी उइके, बैतूल विधायक श्री निलय डागा एवं भैंसदेही विधायक श्री धरमूसिंह सिरसाम ने बुधवार को जिले की पुलिस लाइन में इंडियन कॉफी हाउस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रशासक श्री अरूण गोठी, जिला योजना समिति सदस्य एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुनील शर्मा सहित कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक, पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व पुलिस स्टाफ मौजूद थे।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री पांसे ने कहा कि बैतूल शहर को एक ख्यातिपूर्ण नाम इंडियन कॉफी हाउस की सौगात मिली है। यह प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्देशानुसार संभव हुआ है। यहां लोगों को स्वच्छ एवं स्वास्थ्यवर्धक भोजन एवं नाश्ता उपलब्ध हो सकेगा, यह बैतूलवासियों के लिए एक अच्छा विश्वसनीय स्थान मिला है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. ने अपने कार्यकाल में पुलिस वेलफेयर के लिए अच्छे कार्य किए हैं। श्री पांसे पुलिस ग्राउण्ड में वॉकिंग ट्रेक निर्माण हेतु एक लाख रूपए की राशि प्रदान करने की भी इस दौरान घोषणा की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री डीडी उइके ने कहा कि यह बैतूल के लिए बड़ी सौगात है कि यहां लोगों को अच्छा भोजन एवं नाश्ता उपलब्ध हो सकेगा। विधायक श्री निलय डागा एवं श्री धरमूसिंह सिरसाम ने इसे बैतूल के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। विधायक श्री निलय डागा ने पुलिस ग्राउण्ड में वॉकिंग ट्रेक निर्माण के लिए आवश्यक सहयोग राशि प्रदान करने की भी घोषणा की। इसके पूर्व द इंडियन कॉफी वर्कर्स को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के अध्यक्ष श्री ओ.के. राजगोपालन ने कहा कि इंडियन कॉफी हाउस सभी जिलेवासियों के लिए अपनी सेवाएं देगा। यहां पुलिसकर्मियों के लिए 30 प्रतिशत् डिस्काउंट दिया जाएगा। कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने इस दौरान समस्त शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों से भी अपने परिवार सहित इंडियन कॉफी हाउस की सेवाएं लेने का आह्वान किया। पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. ने इस दौरान कहा कि उनका कार्यकाल में पुलिस वेलफेयर के लिए बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रयास किए गए हैं। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. का स्थानांतरण होने पर उन्हें भावभीनी बिदाई भी दी गई।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री साकेत मालवीय, वन मंडलाधिकारी श्री पुनीत गोयल, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्रद्धा जोशी सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
बैतूल को मिली इंडियन कॉफी हाउस की सौगात पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे सहित सांसद श्री उइके, विधायक श्री डागा एवं श्री सिरसाम ने किया शुभारंभ