मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड चिचोली ने नसबंदी सेवा आवश्यकता में शतप्रतिशत उपलब्धि अर्जित की है। डॉ. चौरसिया ने बताया कि विकासखंड चिचोली द्वारा आवंटित लक्ष्य 600 नसबंदी सेवा आवश्यकता के विरूद्ध 615 की उपलब्धि अर्जित की गई है, जिसका प्रतिशत 102 रहा।
जिले में नसबंदी सेवा प्रदायगी दिवसों की जानकारी इस प्रकार है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी प्रत्येक सोमवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई, प्रभात पट्टन प्रत्येक बुधवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आमला, शाहपुर, घोड़ाडोंगरी प्रत्येक गुरूवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आठनेर प्रत्येक शुक्रवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीमपुर, चिचोली एवं जिला चिकित्सालय शहरी क्षेत्र बैतूल प्रत्येक शनिवार।
डॉ. चौरसिया ने लक्ष्य दम्पत्तियों से अपील की है कि नसबंदी सेवा प्रदायगी दिवसों में आकर सेवा प्रदायगी का लाभ उठायें।
चिचोली विकासखण्ड ने नसबंदी का शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा किया