चित्रकूट से अमरकंटक तक राम वन गमन पथ का निर्माण किया जाएगा- जनसम्पर्क मंत्री- श्री शर्मा



प्रदेश के विधि एवं विधायी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा एवं पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे विश्वकर्मा समिति के तत्वाधान में विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित विश्वकर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक सर्वश्री निलय डागा, धरमूसिंह सिरसाम, ब्रह्मा भलावी एवं जिला योजना समिति सदस्य श्री सुनील शर्मा, श्री ईश्वर सिंह चौहान सहित विश्वकर्मा समाज समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
मंत्रिद्वय ने भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया एवं सभी को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज एवं समाज की महिलाओं द्वारा समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि समाज की जितनी बढ़ाई की जाए कम है। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण से ही प्रदेश एवं देश को सशक्त किया जा सकता है। धार्मिक अक्षुण्णता को बनाए रखने का श्रेय महिलाओं को जाता है ।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि मां नर्मदा परिक्रमा रूट की तरह मां ताप्ती परिक्रमा हेतु श्रद्धालुओं के लिए परिक्रमा रूट तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चित्रकूट से अमरकंटक तक राम वन गमन पथ का निर्माण किया जाएगा, जहाँ भगवान राम 14 में से साढ़े ग्यारह साल तक रहे। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि श्रीलंका में सीता मंदिर का निर्माण भी किया जायेगा।  
   इस अवसर पर मंत्री श्री पांसे ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा द्वारा सृष्टि को सुंदर स्वरूप दिया है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज ईमानदार एवं परिश्रमी समाज है। समाज द्वारा सुंदर रचनात्मक कार्य किए जा रहे है एवं समाज विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।