बच्चों में परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव तथा बढ़ती अवसाद की प्रवृत्ति को रोकने के लिये सभी जिलों के डाईट प्राचार्यों और खण्ड शिक्षा अधिकारियों के उन्मुखीकरण के लिये 3 फरवरी को रीजनल कॉलेज में सुबह 10.30 बजे से राज्य स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण में सीटीसी जबलपुर और आईएएसई जबलपुर के प्राचार्य भी शामिल होंगे।
मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा संयुक्त रूप से फरवरी-मार्च 2020 में परीक्षा पर्व 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्यों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम इस परीक्षा पर्व का एक हिस्सा है।
डाईट प्राचार्यों और शिक्षा अधिकारियों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण 3 फरवरी को