दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपलकरण उपलब्ध कराने हेतु जनपद पंचायतों में चिन्हांकन शिविरों का आयोजन 10 फरवरी से


भारत सरकार की एडिप योजनांतर्गत एलिम्को जबलपुर द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु जनपद पंचायतों में चिन्हांकन शिविर 10 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित किए जायेंगे। 
उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को प्रात: 10 बजे से जनपद पंचायत बैतूल में चिन्हांकन शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में जनपद पंचायत आमला, नगर पालिका आमला, नगर पालिका बैतूल एवं नगर पंचायत बैतूलबाजार के दिव्यांगजन शामिल हो सकते हैं।
इसी प्रकार 11 फरवरी को प्रात: 10 बजे से जनपद पंचायत चिचोली में आयोजित चिन्हांकन शिविर में जनपद पंचायत भीमपुर एवं नगर पंचायत चिचोली के दिव्यांगजन शामिल हो सकते हैं।
12 फरवरी को प्रात: 10 बजे से जनपद पंचायत शाहपुर में आयोजित चिन्हांकन शिविर में जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी एवं नगरपालिका सारनी के दिव्यांगजन शामिल हो सकते हैं।
13 फरवरी को प्रात: 10 बजे से जनपद पंचायत मुलताई में आयोजित चिन्हांकन शिविर में जनपद पंचायत प्रभातपट्टन एवं नगर पंचायत मुलताई के दिव्यांगजन शामिल हो सकते हैं।
14 फरवरी को प्रात: 10 बजे से जनपद पंचायत भैंसदेही में आयोजित चिन्हांकन शिविर में जनपद पंचायत आठनेर, नगर पंचायत भैंसदेही एवं नगर पंचायत आठनेर के दिव्यांगजन शामिल हो सकते हैं।
चिन्हांकन शिविरों में दिव्यांगजनों को दिव्यांगजन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड/राशन कार्ड की दो-दो छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज की दो फोटो आवश्यक रूप से लेकर उपस्थित होना होगा।