जिला विपणन अधिकारी श्री कल्याण सिंह ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार 19 फरवरी को जिला विपणन कार्यालय के प्रांगण में एग्री किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला विपणन अधिकारी श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने बताया कि एग्री व्यापार का उद्देश्य मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड) द्वारा किसानो को अपनी फसलों की उचित मूल्य दिलाने हेतु एक डिजीटल प्लेटफार्म एग्री व्यापार तैयार किया गया है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से कृषक अपनी फसलों को एग्री व्यापार एप के माध्यम से सीधे उचित मूल्य प्राप्त कर सकता है। व्यापारी भी उच्च गुणवत्ता की फसल सीधे एग्री व्यापार प्लेटफार्म के माध्यम से किसानों से खरीद सकता है। प्रत्येक किसान एग्री व्यापार एप अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हंै एवं इसका पंजीयन अपनी नजदीकी विपणन सहकारी समिति गोण्डवाना, चिचोली, पापुलर बैतूल, पूर्णा भैंसदेही, ताप्ती मुलताई एवं विपणन समिति आमला द्वारा करवाया जा सकता है। इस एप से व्यापारी एवं किसान अपना पंजीयन कर अपनी उपज का क्रय एवं विक्रय ऑनलाईन सहमति दिये जाने पर कर सकते हैं। कार्यक्रम में पुरूष कृषक के साथ महिला कृषक भी उपस्थित हुई एवं एग्री व्यापार के संबंध में किसानों एवं व्यापारियों द्वारा प्रश्न पूछे गये, जिसकी जानकारी संवाद कार्यक्रम में दी गई।
जिला विपणन अधिकारी द्वारा एग्री व्यापार से जुडऩे के लिये किसानों एवं व्यापारियों को प्रेरित किया गया। किसानों द्वारा भी एग्री व्यापार को समझने का प्रयास किया गया एवं अपनी उच्च गुणवत्ता की फसलों का क्रय किये जाने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में उप संचालक उद्यानिकी डॉ. आशा उपवंशी वासेवार, प्रबंधक विपणन सहकारी समिति चिचोली, बैतूल, भैंसदेही, आमला, मुलताई एवं प्रबंधक आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बीजादेही, बैतूल, खेड़ीसांवलीगढ़, सोहागपुर, जामठी सहित जिले के किसान तथा व्यापारी उपस्थित हुए।
एग्री व्यापार किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित