गुदगांव में जय किसान फसल ऋण माफी किसान सम्मेलन आयोजित


जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत किसानों को कृषि ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र एवं किसान सम्मान पत्र वितरण किए जाने हेतु 18 फरवरी मंगलवार को गुदगांव भैंसदेही में किसान सम्मेलन आयोजित किया गया। किसान सम्मेलन में विधायक भैंसदेही श्री धरमू सिंह सिरसाम, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के प्रशासक श्री अरूण गोठी, जिला योजना समिति के सदस्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुनील शर्मा द्वारा पात्र किसानों को कृषि ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र एवं किसान सम्मान पत्र वितरित किए गए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री साकेत मालवीय भी मौजूद थे। 
सम्मेलन में अतिथियों द्वारा श्री जितेन्द्र पिता श्री रामनारायण पोखरनी को 94920 रूपए, श्री पंचफूल पिता श्री हरेसिंह खोमई को 57031 रूपए, श्री सूर्या पिता श्री गोमाजी खामला को 99035 रूपए, श्री गोलमन पिता श्री गोण्डू सांवलमेंढा को 94899 रूपए, श्री देवेन्द्र पिता श्री महादेव चिल्कापुर को 97809 रूपए,  श्रीराम पिता श्री मन्या झल्लार को 93149 रूपए, श्रीमती इन्द्रा प्रेमलाल गोरेगांव को 90984 रूपए, श्री पीखा पिता श्री चिन्धू बासनेरकलां को 37354 रूपए, श्री मोन्दी पिता श्री सालकराम बासनेरखुर्द को 131267 रूपए एवं श्री वामनराव पिता श्री मारोती धामनगांव को 171365 रूपए राशि के कृषि ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र एवं किसान सम्मान पत्र वितरित किए गए।
उप संचालक कृषि श्री केपी भगत ने बताया कि जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत भैंसदेही तहसील के 1717 पात्र किसानों की 11 करोड़ 67 लाख 93 हजार बीस रूपए की ऋण राशि माफ की जा रही है। 
कार्यक्रम में जिला योजना समिति सदस्य श्री पंजाबराव कावडक़र, जनपद पंचायत भैंसदेही के अध्यक्ष श्री संजय मावसकर, नगर पंचायत भैंसदेही के प्रशासक श्री विनय शंकर पाठक सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहेे।