जल उपभोक्ता संथाओं के प्रशासकीय एवं वित्तीय अधिकार समाप्त


जल संसाधन संभाग क्रमांक-2 बैतूल के कार्यपालन यंत्री श्री एके देहरिया ने बताया कि संचालक सहभागिता सिंचाईं प्रबंधन जल संसाधन विभाग भोपाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार मप्र राजपत्र (असाधारण) में प्रकाशित सूचना के अनुसार इस संभाग की समस्त जल उपभोक्ता संथाओं के अध्यक्ष एवं संथाओं के प्रादेशित निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों की पदावधि 03 जनवरी 2020 को पूर्ण होने से संभाग के अंतर्गत समस्त संथाओं के प्रशासकीय एवं वित्तीय अधिकार समाप्त हो चुके हैं। अत: सेवानिवृत्त अध्यक्ष अपने अधिकारों का उपयोग न करें।