अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनगणना 2021 का कार्य दो चरणों में सम्पन्न किया जाएगा। प्रथम चरण में मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना का कार्य पूरे भारत में 01 अप्रैल से 30 सितंबर 2020 की अवधि में तथा द्वितीय चरण में जनसंख्या की गणना का कार्य 09 फरवरी से 28 फरवरी 2021 के दौरान किया जाएगा।
मध्यप्रदेश राज्य के समस्त जिलों के साथ-साथ बैतूल जिले में भी कलेक्टर एवं प्रमुख जनगणना अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रथम चरण मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना का कार्य के साथ-साथ राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने का कार्य 01 मई से 14 जून 2020 की अवधि में किया जाएगा। इसके लिए जनगणना पदाधिकारियों (चार्ज अधिकारी तहसीलदार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी) की नियुक्ति जिले में की जा चुकी है तथा जनगणना करने वाले प्रगणक एवं सुपरवाइजर की नियुक्ति गणना ब्लॉक अनुसार प्रत्येक तहसील एवं नगरपालिका क्षेत्र में किए जाने का कार्य जारी है। प्रथम चरण के कार्य के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण के तहत प्रथम दिन 13 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनगणना निदेशालय से आए श्री एसके सेन एवं श्री संजय अहीर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें जनगणना कार्य को सुचारू रूप से किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उक्त प्रशिक्षण में जनगणना कार्य से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जनगणना 2021 के प्रथम चरण के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित