जिले के नवागत कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने सोमवार को पहली समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिले के विभाग प्रमुखों का परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले पत्रों का निराकरण प्राथमिकता से किया जाए। शासन की कल्याणकारी योजनाओं से कोई पात्र हितग्राही वंचित न रहे, सभी अधिकारी इस बात के लिए पाबंद रहें। उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से कार्य करने के लिए अधिकारियों को फ्री-हैण्ड दिया जाएगा, परन्तु कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री साकेत मालवीय, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी सहित विभाग प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने इस बात पर भी जोर दिया कि शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा आमजन से मधुर व्यवहार रखा जाए एवं उनकी समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना जाए। यथासंभव तत्परता से आमजन की समस्याओं का निराकरण भी हो। कोई भी अधिकारी यदि मुख्यालय छोड़ते हैं तो उसके लिए वे कलेक्टर की अनुमति अवश्य प्राप्त करें। अधिकारियों से यह भी अपेक्षा है कि कलेक्टर के सतत् सम्पर्क में रहें एवं उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत कराते रहें। यदि कोई समस्या हो तो उस पर भी कलेक्टर से चर्चा की जाए एवं समाधान निकाला जाए।
बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की स्थिति भी अधिकारियों से जानीं और कहा कि शिकायतों का निराकरण लम्बित न रखा जाए। बिना उचित कारण के शिकायतें फोर्स-क्लोज न की जाए। कलेक्टर ने कहा कि वे शीघ्र ही जिले के तहसील मुख्यालयों एवं मैदानी क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे एवं सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत से रू-ब-रू होंगे। मैदानी अधिकारियों-कर्मचारियों से अपेक्षा है कि वे मुख्यालय पर रहकर अपने दायित्वों को जिम्मेदारी से पूरा करें।
जनप्रतिनिधियों के पत्रों का निराकरण प्राथमिकता से हो अधिकारियों को फ्री-हैण्ड, परन्तु कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में बोले कलेक्टर