प्रदेश के विधि एवं विधायी कार्य, जनसम्पर्क, विमानन, आध्यात्म, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा 07 फरवरी शुक्रवार को बैतूल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री श्री शर्मा दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस बैतूल पहुंचेंगे एवं दोपहर 12.30 बजे नवनिर्मित जिला जनसम्पर्क (पीआरओ) कार्यालय भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री श्री शर्मा दोपहर एक बजे विश्वकर्मा समाज बैतूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम एवं दोपहर 2 बजे ब्राह्मण समाज बैतूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् दोपहर 3.30 बजे मीडिया सेंटर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में शामिल होंगे एवं सायं 6 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा का दौरा कार्यक्रम