जीडीएम का प्रशिक्षण आयोजित


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि 19 फरवरी 2020 को जिला प्रशिक्षण केन्द्र बैतूल में गर्भावस्था के दौरान होने वाली डायबिटीज की जांच के संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र की एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में गर्भावस्था के दौरान जीडीएम की जांच करने का तरीका और उसके द्वारा मां व उसके होने वाले बच्चे पर पडऩे वाले बुरे असर के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही प्रबंधन का तरीका भी बताया गया।
जेस्टेशनल डायबिटीज मेलाइटिस जी.डी.एम. आज के समय में भारत व पूरे विश्व में सामुदायिक समस्या के रूप में उभर कर आई है और इसका इलाज जीवन शैली में परिवर्तन करके, व्यायाम कर, आहार में सुधार लाकर एवं थोड़ा-थोड़ा व बार-बार खाने के द्वारा संभव है।
इस प्रशिक्षण में भोपाल से जपाईगो से कार्यक्रम समन्वयक श्री मनीष सिंह, जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती मधुमाला शुक्ला एवं जीडीएम कंसलटेंट सुश्री अंकिता चौरसिया उपस्थित रहे।