बैंक के माननीय श्री अरुण कुमार गोठीजी द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बैतूल की शाखा खेड़ी कोर्ट के नवनिर्मित भवन का उद्रघाटन किया गया उद्रघाटन समारोह की अध्यक्षता मा,श्री नरेंद्र पटेल द्वारा की गई एवं मुख्य अतिथि मान श्री तुलसीराम मानकर उपस्थित रहे उद्रघाटन समारोह मैं बैंक की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती लता कृष्णन एवं बैंक अधिकारी कर्मचारीगण शाखा प्रबंधक श्री एस एस मालवीय सोसायटी बंधक श्री चंद्रशेखर पंडाग्रे गणमान्य नागरिक श्री नाथूराम पंडाग्रे श्री गजानंद पंडाग्रे पंजाबराव पंडाग्रे श्री संजय बारस्कर श्री गुलाबराव गावंडे श्री जिंदूजी गायकवाड़ श्री नारायण मालवीय श्री युवराज धोटे श्री खुशराज पटेल श्री सुभाष डांगे तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बैतूल की शाखा खेड़ी कोर्ट के नवनिर्मित भवन का उद्रघाटन किया