माह फरवरी में आयोजित होने वाले नसबंदी शिविरों का कैलेण्डर जारी


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा माह फरवरी 2020 में आयोजित होने वाले नसबंदी शिविरों का कैलेण्डर जारी किया गया है।
कैलेण्डर के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई में 05, 12 एवं 19 फरवरी को महिला/पुरूष नसंबदी शिविर आयोजित किये जाएंगे। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आमला में 06, 13 एवं 20 फरवरी को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभातपट्टन में 05, 12, 19 एवं 26 फरवरी को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहरा में 07 एवं 14 फरवरी को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी में 10, 17 एवं 24 फरवरी को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही में 05, 12, 19 एवं 26 फरवरी को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर/घोड़ाडोंगरी में 06, 13, 20 एवं 27 फरवरी को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आठनेर में 07, 14 एवं 28 फरवरी को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीमपुर में 08, 15, 22 एवं 29 फरवरी को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली में 08, 15, 22 एवं 29 फरवरी को तथा जिला चिकित्सालय शहरी क्षेत्र बैतूल (सेहरा ग्रामीण) में 08, 15 एवं 22 फरवरी को नसबंदी शिविर आयोजित किये जायेंगे।