लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे गुजरात के डुमस में मां ताप्ती पद यात्रा के समापन समारोह में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि मां ताप्ती की पदयात्रा मुलताई बैतूल से शुरु होकर 900 किलोमीटर तय कर समुद्र संगम स्थल गुजरात के डुमस में सम्पन्न हुई।
मां ताप्ती पद यात्रा के समापन समारोह में शामिल हुए पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे