महाशिवरात्रि पर्व पर 21 फरवरी को लगाए जाएंगे आयुष प्रचार-प्रसार शिविर


जिला आयुष अधिकारी डॉ. अमृतराव बर्डे से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व पर आयुष विभाग बैतूल द्वारा आयुष प्रचार-प्रसार शिविर लगाये जायेंगे। जिसके अंतर्गत वात रोग आमवात, सन्धिवात, उच्च रक्तचाप, अर्श, रक्ताल्पता, मधुमेह, स्त्रीरोग, उदररोग आदि रोगों का उपचार आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक पद्धति द्वारा किया जायेगा। 
नोडल अधिकारी डॉ. योगेश चौकीकर ने बताया कि महाशिवरात्रि मेला सोनाघाटी बैतूल में डॉ. लक्ष्मण सिंह पाल, डॉ रवि चौकीकर, डॉ. नितिन अतुलकर, डॉ. सरिता डेहरिया एवं डॉ. रैना कासदे अपनी सेवायें देंगे।
महाशिवरात्रि मेला-जटा शंकर किला खण्डारा बैतूल में डॉ. मनक धुर्वे एवं डॉ. ज्योति कुमरे अपनी सेवायें देंगे।
महाशिवरात्रि मेला-गुफा मन्दिर बैतूल में डॉ. मनोज कुमार वर्मा एवं डॉ. रविन्द्र पाटिल अपनी सेवायें देंगे।
नागदेव मेला-मोरखा विकासखण्ड आमला में डॉ. विनीता महादुले एवं डॉ. आशीष वंशकार अपनी सेवायें देंगे।
बारहलिंग मेला-केरपानी विकासखण्ड भैंसदेही में डॉ. विजय तांडिलकर अपनी सेवाए देंगे।
महाशिवरात्रि मेला-सालवर्डी बैतूल में डॉ. पल्लवी आकरे एवं डॉ. दीपक कड़वे अपनी सेवाएं देंगे।