जिले के विकासखण्ड प्रभातट्टन के ग्राम मंगोनाखुर्द निवासी 35 वर्षीय श्रीमती सरिता कवडक़र पति श्री भोजराज कवडक़र पेट में दर्द की तकलीफ से पिछले 1-2 वर्षों से पीडि़़त थीं। दवाईयों से आराम न मिलने पर जांच कराई गई, जिसके बाद चिकित्सकों ने बच्चेदानी का ऑपरेशन किये जाने की सलाह दी। निजी चिकित्सालय में बच्चेदानी के ऑपरेशन में चिकित्सकों ने लगभग 35000 रूपये का व्यय आना बताया। श्री भोजराज कवडक़र की आर्थिक स्थिति बेहतर न होने के कारण वे अपनी पत्नी के इलाज में आने वाला खर्च उठाने में अक्षम थे। इस बीच श्री भोजराज को आयुष्मान भारत निरामयम म.प्र. योजना के अंतर्गत होने वाले नि:शुल्क उपचार की जानकारी समाचार पत्र से प्राप्त हुई।
श्री भोजराज अपनी पत्नी श्रीमती सरिता को लेकर जिला चिकित्सालय बैतूल पहुंचे जहां आयुष्मान कक्ष में आयुष्मान मित्र की सहायता से उनका गोल्डन कार्ड बनाया गया। जिला चिकित्सालय में 31 जनवरी 2020 को स्त्री रोग चिकित्सक डॉ. ईशा डेनियल द्वारा श्रीमती सरिता कवडक़र का नि:शुल्क एवं सफल बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के पश्चात् श्रीमती सरिता कवडक़र पूर्णत: स्वस्थ हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से 05 फरवरी 2020 को हुई चर्चा में उन्होंने बताया कि वे एवं उनका पूरा परिवार शासन की इस योजना का आभार व्यक्त करते हैं। आयुष्मान भारत निरामयम म.प्र. योजना के अंतर्गत इलाज बिना पैसों एवं आसानी से सम्पन्न हुआ, हमने कभी सोचा भी नहीं था कि इस बीमारी का इलाज इतनी आसानी से हो पायेगा। इस योजना से हमारी जीवन में खुशहाली लौट आई है
मंगोनाखुर्द की सरिता कवडक़र की बच्चेदानी का नि:शुल्क हुआ उपचार