परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की सघन जांच



जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाह द्वारा परिवहन निरीक्षक एवं संभागीय परिवहन स्कॉड के साथ 07 फरवरी को संयुक्त रूप से वाहनों की सघन जांच की गई। चैकिंग हेतु चलाए गए अभियान के तहत 62 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 14 वाहनों द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने पर 13500 रूपए शमन शुल्क एवं 11 मालयानों से बकाया वाहन कर की 86930 रूपए की राशि वसूल की गई। साथ ही परिवहन विभाग की वन टाइम सेटलमेंट योजना के तहत एक यात्री बस से 217611 रूपए बकाया राशि एकमुश्त जमा कराई गई। इसके अलावा यार्ड में खड़े 51 वाहन भी जब्त किए गए, जिन्हें बकाया राशि जमा कराए जाने पर मुक्त किया जाएगा।