प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने विकासखण्ड मुलताई के ग्राम झिरीखापा में शुक्रवार 28 फरवरी को मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजनांतर्गत एनएच-69 से सोमलापुर तक 47.18 लाख की लागत से निर्मित होने वाली 1.75 किमी लंबी सडक़ एवं ग्राम सोमलापुर से झिरीखापा तक 51.87 लाख की लागत से निर्मित होने वाली 2.35 किमी लंबी सडक़ का भूमिपूजन किया। साथ ही मंत्री श्री पांसे ने ग्राम झिरीखापा में दस लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने झिरीखापा में 99 लाख की दो सडक़ निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं दस लाख की लागत वाले सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया