पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे का दौरा कार्यक्रम

 


प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे 12, 13 एवं 14 फरवरी को जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री श्री पांसे 12 फरवरी बुधवार को सायं 4 बजे बैतूल पहुंचेंगे एवं सायं 6 बजे बैतूल पुलिस द्वारा आयोजित कॉफी हाउस बैतूल के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। श्री पांसे रात्रि 8.30 बजे मुलताई के लिए प्रस्थान करेंगे।
मंत्री श्री पांसे 13 फरवरी गुरूवार को दोपहर एक बजे मासोद प्रभातपट्टन में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं सायं 4 बजे गुरूकुल स्कूल मुलताई में जनपरिषद् के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मंत्री श्री पांसे 14 फरवरी शुक्रवार को दोपहर एक बजे चिखलीकलां में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं कार्यक्रम के पश्चात् मुलताई के लिए प्रस्थान करेंगे।