राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतियोगिताएं आयोजित


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा ज्ञान कृति पब्लिक स्कूल जामठी एवं महर्षि दयानंद इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल चिचोली में तम्बाकू एवं विभिन्न तम्बाकू उत्पादों के सेवन से मनुष्य के स्वास्थ्य पर होने वाले विभिन्न गंभीर दुष्प्रभावों के बारे में विद्यार्थियों में जागरूकता लाने हेतु चित्रकला, भाषण, रंगोली नारे लेखन, एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता आयोजित की गई। तम्बाकू नोडल अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों को जानकारी दी गई कि तम्बाकू युक्त गुटका, पाउच, बीड़ी, सिगरेट में निकोटिन नाम का रासायनिक पदार्थ पाया जाता है, जो मनुष्य को तम्बाकू के सेवन का आदी बना देता है तथा यह शरीर के विभिन्न अंगों जैसे- मुंह, गला, आहार नली, फेफड़े, आमाशय, लीवर, किडऩी, मस्तिष्क आदि सभी अंगों को प्रभावित करता है एवं इसके दुष्परिणाम स्वरूप मनुष्य कैंसर, मानसिक रोग, नपुन्सकता जैसी गंभीर बीमारियों से पीडि़त हो जाता है। तम्बाकू के दुष्प्रभाव एवं कोटपा एक्ट के बारे में जानकारी दी गई।
डॉ. चौरसिया ने बताया कि 13 फरवरी 2020 को ज्ञान कृति पब्लिक स्कूल जामठी में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कु. स्नेहा जावलकर प्रथम, आकांक्षा निर्मले द्वितीय, नंदनी बारंगे तृतीय, चित्र कला प्रतियोगिता में समीर शुक्ला प्रथम, ऋषिका बिसन्द्रे द्वितीय, आशीष नारे तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में ऋषिका बिसन्द्रे प्रथम, प्रशांत पुण्डे द्वितीय, अंश जावलकर तृतीय, नारे लेखन में पलक बर्डे प्रथम, फिजा अली एवं नंदनी बारंगे द्वितीय, रेणुका रावते तृतीय, नुक्कड़ नाटक में आखरी धुंआ के प्रतिभागी दिव्यांशु शुक्ला एवं दल प्रथम, आखिरी नशा के प्रतिभागी तमन्ना अली एवं दल द्वितीय रहे।
इसी तरह 14 फरवरी 2020 को महर्षि दयानंद इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल चिचोली में आयोजित प्रतियोगिताओं में निबंध प्रतियोगिता में कु. ऋषिका वर्मा प्रथम, प्रान्जल आर्य द्वितीय, महक धुर्वे तृतीय, चित्रकला प्रतियोगिता में यशस्वी जैन प्रथम, गीतिका जायसवाल द्वितीय, साक्षी मालवीय तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में प्रान्जल यादव प्रथम, वैष्णवी उघड़े द्वितीय, निष्फु मदरेले, रंगोली प्रतियोगिता में रिया आय प्रथम, वैष्णवी आर्य द्वितीय, साक्षी सूरे एवं शिवांशी आर्य तृतीय रहे। कार्यक्रमों में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं अधिकारीगण तथा विद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।