वेयर हाउस संचालकों की बैठक आयोजित
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने कहा कि इस साल रबी सीजन में गेहूं एवं चने के अच्छे उत्पादन की संभावनाएं हैं। इस बात के दृष्टिगत समर्थन मूल्य पर गेहूं एवं चना उपार्जन के सुव्यवस्थित इंतजाम किए जाएं एवं पिछले साल से अधिक उपार्जन की संभावनाओं को देखते हुए उपार्जित अनाज के भण्डारण एवं परिवहन के भी समुचित इंतजाम अभी से सुनिश्चित किए जाएं। श्री नायक मंगलवार को उपार्जन कार्य से जुड़े अधिकारियों एवं वेयर हाउस संचालकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में उन्होंने कहा कि वेयर हाउसों में रिक्त होने योग्य जगह को अभी से रिक्त करवाने की व्यवस्था की जाए, ताकि उपार्जन सीजन में उपार्जित अनाज के भण्डारण में कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्रों से वेयर हाउसों तक अनाज पहुंचाने के लिए भी सुव्यवस्थित कार्ययोजना तैयार की जाए, ताकि वेयर हाउसों में अनावश्यक भीड़ न हो। तुलाई केन्द्रों पर तौलने के साधनों का नाप-तौल विभाग द्वारा प्रमाणीकरण पूर्व से ही करवा लिया जाए। उन्होंने कहा कि उपार्जित अनाज के भण्डारण कार्य में वेयर हाउस संचालक आवश्यक सहयोग प्रदान करें। बैठक में बारदानों की उपलब्धता पर भी चर्चा की गई एवं कहा गया कि पर्याप्त मात्रा में बारदानों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इस दौरान धान की मिलिंग के संबंध में भी मार्कफेड के अधिकारियों से कलेक्टर द्वारा जानकारी ली गई। बैठक में कृषि विभाग सहित सहकारिता, मार्कफेड, नागरिक आपूर्ति निगम, आपूर्ति विभाग तथा एफसीआई सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।