कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने आगामी रबी सीजन में समर्थन मूल्य पर उपार्जन व्यवस्था की पुख्ता तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस साल रबी फसलों के बम्पर उत्पादन को देखते हुए उपार्जन केन्द्रों पर किसानों से उनकी उपज खरीदने के व्यवस्थित प्रबंध किए जाएं, ताकि किसानों को कोई असुविधा न हो। इसके अलावा भण्डारण व्यवस्था भी दुरुस्त रखी जाए।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में नियुक्त 60 क्लस्टर अधिकारी उपार्जन व्यवस्था पर नजर रखने के लिए ऑब्जर्वर के रूप में कार्य करेंगे। यह अधिकारी अपने-अपने क्लस्टर क्षेत्रों में पहुंचकर वहां खरीदी केन्द्रों की व्यवस्था देखेंगे। इसके साथ ही भण्डारण व्यवस्था की स्थिति भी देखेंगे। इन स्थानों पर आवश्यक जरूरतों की पूर्ति हेतु कलेक्टर को प्रतिवेदन देंगे।
रबी उपार्जन व्यवस्था पर ऑब्जर्वर रखेंगे नजर