रेत परिवहन करने वाले डंपरों से सोल्डर काटे जाएंगे


कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने रेत परिवहन करने वाले डंपरों में नियम विरूद्ध सोल्डर लगाकर क्षमता से अधिक रेत परिवहन करने पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत जिला परिवहन अधिकारी एवं जिला खनिज अधिकारी को इस तरह के डंपरों से सोल्डर हटवाने के निर्देश दिए हैं।