सडक़ दुर्घटना में मृतकों के परिजन एवं घायलों को आर्थिक सहायता राशि मंजूर


कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने सडक़ दुर्घटना में मृत ग्राम हरन्या आमला निवासी श्री गणेश पिता हेमराज यदुवंशी, ग्राम ससाबड़ आमला निवासी श्री करमचंद पिता श्री होरीलाल, शाहपुर निवासी श्री मोहम्मद इरशाद पिता श्री मोहम्मद इशाक, ग्राम चोपना घोड़ाडोंगरी निवासी श्री सौरभ पिता श्री दिलीप तरूबा, ग्राम चिखलार बैतूल निवासी श्री राजेश पिता गन्नू उइके एवं ग्राम बडोरा बैतूल निवासी श्री करणलाल पिता श्री जीवनलाल सरले, प्रत्येक के परिजनों को 15000-15000 रूपए की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है।
इसी तरह सडक़ दुर्घटना में घायल शाहपुर निवासी श्री शेख जमील पिता शेख अहमद, ग्राम कोसमी बैतूल निवासी श्री रूपेश पिता शेषराव पाल एवं ग्राम रोंढा बैतूल निवासी श्री अजय पिता श्री भूपेन्द्र चौधरी, प्रत्येक को 7500-7500 रूपए की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की गई है।