जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड शाहपुर की ग्राम पंचायत सेहरा में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा 19 फरवरी बुधवार को युवा विकास सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में ग्राम सरपंच श्री मकलसिंह धुर्वे, सचिव श्री सुरेश यादव, पूर्व सरपंच श्री देवराम धुर्वे, एनव्हायवी श्री राकेश मन्नासे, श्री अमरदीप भालेकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
सम्मेलन में श्री अमरदीप भालेकर ने नेहरू युवा केन्द्र की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही श्रेष्ठ युवा मंडल अवार्ड, जल संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, खेलकूद, केस लेस योजना, स्वच्छता अभियान, पौधरोपण, सुकन्या समृद्धि योजना सहित शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। श्री राकेश मन्नासे ने बताया कि मंडलों को नेहरू युवा केन्द्र मंच प्रदान करने का काम करता है। साथ ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का काम करता है। कार्यक्रम को सरपंच श्री मकलसिंह धुर्वे ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में मंडलों के सदस्यगण व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
सेहरा में युवा विकास सम्मेलन आयोजित