उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार जयवंती हॉक्सर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैतूल में विद्यार्थियों की महाविद्यालय में उपस्थिति एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने हेतु 28 फरवरी शुक्रवार को दोपहर एक बजे स्वामी विवेकानंद सभागृह में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
प्राचार्य डॉ. विजेता चौबे ने महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त नियमित विद्यार्थियों के अभिभावकों से इस सम्मेलन में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया है।
शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन 28 फरवरी को