मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि 12 फरवरी बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जयप्रकाश वार्ड की आंगनवाड़ी भाग-1 में प्रजनन स्वास्थ्य जागरूकता सम्मेलन आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को प्रजनन स्वास्थ्य के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी प्रदाय की गई, जिसमें प्रजनन शिशु स्वास्थ्य, किशोरावस्था, माहवारी व इससे संबंधित समस्याएं, सुरक्षित मातृव, प्रजनन क्रिया, मां एवं शिशु की देखभाल, टीकाकरण, गर्भनिरोधक के प्रचलित तरीके, परिवार नियोजन के स्थाई तरीके, प्रजनन अंगों में संक्रमण, एड्स, प्रजनन तंत्र संक्रमण एवं गुडटच तथा बेडटच की जानकारी सम्मिलित रही।
जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर, डीपीएचएनओ श्रीमती एम.पीटर, उप मीडिया अधिकारी श्रीमती अभिलाषा खर्डेकर द्वारा प्रजनन स्वास्थ्य जागरूकता पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रजनन स्वास्थ्य क्या है ?, प्रजनन संबंधी अधिकार, प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़ी हुई समस्याएं, प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़ी हुई सेवाएं, किशोरियों एवं किशोरों में शारीरिक परिवर्तन, मानसिक परिवर्तन, सुरक्षित मातृत्व, मातृ मृत्यु के प्रमुख कारणों, खतरनाक गर्भावस्था के लक्षण, शिशु मृत्यु के प्रमुख कारण, गर्भावस्था की आम परेशिानियां, प्रसव के दौरान समस्याएं, प्रसव पश्चात् माता में होने वाले परिवर्तन, नवजात शिशु की देखभाल, ओआरएस बनाने का तरीका, गर्भ निरोधक गोलियों के फायदे, कॉपर-टी के लाभ, नसबंदी, यौन रोगों का शीघ्र उपचार, शिशु आहार, कुपोषण एवं स्वस्थ मां स्वस्थ संतान के संबंध में विस्तार से बताया गया।
स्वास्थ्य जागरूकता प्रश्नोत्तरी में सही जबाव देने वाले प्रतिभागियों श्रीमती गुन्ता नागले, श्रीमती नसीमा बी, कुमारी लीना इवने, कुमारी शेख शाहीन, श्रीमती अल्का माहोरे, श्रीमती नर्मदी कापसे, श्रीमती अंगूरी विश्वकर्मा, श्रीमती जायरा जावेद खान, श्रीमती आशा लालू डोमने, श्रीमती ऊषा महेश मानकर, श्रीमती प्रमिला प्रभु खातरकर, श्रीमती दुर्गा पप्पू ढ़ोमने को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शासकीय नवीन प्राथमिक शाला अचलपुर नाका की सहायक शिक्षक श्रीमती दीपवंती बरबड़े, श्रीमती रचना करोचे, श्रीमती सुमन धुर्वे, एलएचव्ही श्रीमती एस. साबले, एएनएम श्रीमती चन्द्रकला निवारे, आशा कार्यकर्ता श्रीमती प्रमिला घोरे, सहायिका श्रीमती सरला ठाकुर, आशा कार्यकर्ता श्रीमती सुषमा निरापुरे एवं श्रीमती गीता बेले उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य जागरूकता सम्मेलन आयोजित