विश्व कैंसर दिवस पर जेएच कालेज में परिचर्चा आयोजित


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि मंगलपरी 04 फरवरी 2020 को शासकीय जे.एच.महाविद्यालय बैतूल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व कैंसर दिवस मनाया गया एवं परिचर्चा आयोजित की गई। 
कैंसर दिवस पर आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुये शल्य क्रिया विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप धाकड़ ने कहा कि प्रतिवर्ष 4 फरवरी को कैंसर दिवस मनाया जाता है। डॉ. धाकड़ ने कैंसर के विभिन्न प्रकार बताते हुये ओरल कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर एवं लंग कैंसर की विस्तार से जानकारी दी। कैंसर के लक्षणों की प्रथम स्टेज में ही पहचान कर कैंसर निदान के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने हेतु किये जा रहे प्रयासों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैंसर कोशिकाओं का प्रगुणन है, कैंसर एक लगातार और बार-बार घाव पैदा करने वाली परिस्थिति है, जिसमें शरीर के किसी भी अंग में घाव उत्पन्न होता है जो दवा लेने पर भी नहीं भरता। कैंसर शरीर के कई स्थानों पर हो सकता है, जैसे- त्वचा, जीभ, होंठ, गुर्दे, पित्ताशय, मूत्राशय, स्तन, बच्चेदानी। कैंसर की बीमारी के रोकथाम के उपाय एवं निदान पर जानकारी प्रदाय करते हुये डॉ. धाकड ने कहा कि जागरूकता ही बचाव हैं। 
जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर ने कहा कि कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है, परन्तु यदि रोग का निदान व उपचार प्रारंभिक अवस्थाओं में किया जाये तो इस रोग का पूर्ण उपचार संभव है। कैंसर का सर्वोत्तम उपचार बचाव ही है। प्रचार-प्रसार द्वारा कैंसर के लक्षणों की पहचान कर शीघ्र उपचार हेतु व्यापक प्रयास किये जा सकते हैं। मनुष्य अपनी जीवन शैली में कुछ परिवर्तन करने को तैयार हो तो कैंसर को काफी हद तक रोका जा सकता हैं। श्रीमती गौर ने जिले में चल रहे कैंसर जागरूकता अभियान के संदर्भ में भी चर्चा की। 
एनएसएस नोडल अधिकारी एवं जिला संगठक डॉ. सुखदेव डोंगरे ने कहा कि कैंसर से बचाव के उपायों का पालन करें, जिनमें विटामिन युक्त और रेशे वाले हरी सब्जी, फल, अनाज का सेवन, नमक में संरक्षित भोजन ना खायें, तम्बाकू , शराब, पान, सुपारी, चूना, पान मसालों एवं गुटकों का सेवन न करें, अपना वजन सामान्य रखें , नियमित व्यायाम करें और नियमित जीवन शैली का अनुकरण करें एवं साफ-सुथरे, प्रदूषण रहित वातावरण में रहें आदि सम्मिलित हैं। 
क्लिंटन हेल्थ ऐसोसिएशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुरेश वर्मा नें कैंसर की जागरूकता को लेकर आगामी समय में बैतूल जिले में चलाये जाने वाले प्रोजेक्ट की जानकारी दी एवं छात्र-छात्राओं के सहयोग से इस क्षेत्र में बेहतर प्रयास किये जाने की चर्चा की। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप मीडिया अधिकारी श्रीमती अभिलाषा खर्डेकर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. प्रतिभा चौरे, डॉ. निहारिका भावसार एवं लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना से कार्यक्रम प्रबंधक श्री निर्देश मदरेले उपस्थित रहे।