उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री केपी भगत ने बताया कि जिले में यूरिया वितरण व्यवस्था की समीक्षा हेतु रविवार 02 फरवरी को राजस्व विभाग, सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला विपणन अधिकारी एवं कृषि विभाग की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने की। बैठक में जिले की सहकारी समितियों के प्रबंधक एवं जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
बैठक में समितियों में यूरिया भण्डारण, वितरण एवं शेष की चर्चा की गई तथा जिन समितियों द्वारा किसानों को नगद में यूरिया विक्रय किया जा रहा है, उन समतियों की समितिवार समीक्षा की गई। जिन समितियों में यूरिया अधिक मात्रा में भंडारित है, उन समितियों से दूसरी समितियों में स्थानांतरित करने के निर्देश दिये गये तथा उनमें से 4-5 समितियों को नगद में यूरिया वितरण हेतु अनुमति दी गई।
बैठक में जिले में विपणन वर्ष 2020-20 में गेहूं उपार्जन के संबंध में भी चर्चा की गई। जिन उपार्जन केन्द्रों में गेहूं की खरीदी की जाएगी, उनकी समितिवार समीक्षा की गई तथा उपार्जित गेहूं के भंडारण की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये गये। गेहूं खरीदी हेतु नागरिक आपूर्ति निगम को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है। बैठक में बताया गया कि गेहूं उपार्जन हेतु 01 फरवरी से 28 फरवरी 2020 तक किसानों के पंजीयन किये जायेंगे। जिले के समस्त राजस्व अमले सहित पटवारी हल्केवार गेहूं के क्षेत्राच्छादन के संबंध में निर्देश दिये गये कि किसी भी पटवारी हल्के में कोई भी किसान गिरदावरी से छूटना नहीं चाहिये।
यूरिया वितरण व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित