कलेक्टर साहब के निर्देशानुसार कल से प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक केवल किराना अनाज रिटेल व थोक दुकाने खुलेंगी। केवल आज रात्रि में व कल रात्रि में अनलोडिंग करा सकेंगे। ग्राहक को पैदल ही आना है। रिटेलर हेतु लोडिंग ऑटो के परमिट व्यापारी संघ को मिल रहे हैं जो आवश्यकतानुसार व्यापारियों को दे दिये जायेंगे।
Breaking news