आयुष विभाग द्वारा नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन कराया गया


जिला आयुष अधिकारी डॉ. एएम बर्डे से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुष विभाग द्वारा 07 मार्च को पुष्य नक्षत्र पर 6 माह से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चों के बल, बुद्धि,स्मरण शक्ति, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन कराया गया। जिसमें शासकीय आयुर्वेद जिला चिकित्सालय टिकारी बैतूल में 353 बच्चों का एवं शासकीय आयुर्वेद औषधालय रिधौरा में 174 बच्चों का स्वर्ण प्राशन कराया गया।