आदिम जाति कल्याण विभाग के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु समस्या निवारण अभियान प्रारंभ


आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग श्री रजनीश श्रीवास्तव के निर्देश पर आदिम जाति कल्याण विभाग में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों के लंबित स्वत्वों यथा पेंशन प्रकरण, अवकाश स्वीकृति, जीपीएफ प्रकरण एवं अन्य प्रकार के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु समस्या निवारण अभियान प्रारंभ किया गया है। इस हेतु वे अधिकारी-कर्मचारी, जिनके स्वत्वों का निराकरण विभिन्न कार्यालयों में लंबित है, वे 21 मार्च 2020 तक कार्यालय संभागीय उपायुक्त, आदिवासी एवं अनुसूचित जाति विकास नर्मदापुरम् संभाग, आनंद नगर होशंगाबाद को व्यक्तिगत या अन्य माध्यमों से प्रेषित कर सकते हैं। संभागीय उपायुक्त द्वारा जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु कार्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण अंतर्गत 23 मार्च को जिला कार्यालय होशंगाबाद, 27 मार्च को जिला कार्यालय बैतूल एवं 20 अप्रैल को जिला कार्यालय हरदा का निरीक्षण किया जाएगा। 
समस्याओं के निवारण के संबंध में संभागीय उपायुक्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय केसला में 24 मार्च को, शाहपुर में 28 मार्च को, घोड़ाडोंगरी में 31 मार्च को, भीमपुर में 03 अप्रैल को, चिचोली में 04 अप्रैल को, भैंसदेही में 13 अप्रैल को एवं आठनेर में 15 अप्रैल को कार्यालयों का निरीक्षण कर समस्याओं के निवारण की समीक्षा करेंगे। 
संभागीय उपायुक्त श्री जेपी यादव द्वारा विभाग के जिला अधिकारियों, प्राचार्यों एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे लंबित प्रकरणों का अपने-अपने स्तर से एक सप्ताह में निराकरण करें। अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को लंबित प्रकरणों के संबंध में अपने आवेदन पत्र मय अभिलेखों के 21 मार्च 2020 तक संभागीय उपायुक्त कार्यालय को प्रेषित/प्रस्तुत करने हेतु सूचित करें।