जैसा आप अवगत हैं, कोरोना के संक्रमण के बचाव अभियान के क्रम में जनमानस के सहायतार्थ एवं अन्य चिकित्सीय व्यवस्थाओं हेतु जिला प्रशासन बैतूल द्वारा उन संस्थाओं एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा जो दान देना चाहते हैं उसकी पृथक से व्यवस्था की गयी है यह दान ऑनलाइन, चैक या ड्राफ्ट द्वारा दिया जा सकता है।
खाता विवरण--
सचिव रेडक्रास सोसायटी बैतूल
खाता संख्या- 50100200768490
आईएफएससी- एचडीएफसी0000913
आमजन से सहयोग की अपील