आमला में सार्वजनिक स्थलों को किया सेनेटाइज


मुख्य नगर पालिका अधिकारी आमला श्री एचआर खाड़े ने बताया कि नगर पालिका परिषद् आमला द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के दृष्टिगत समस्त सार्वजनिक एवं सामुदायिक स्थलों का सोडियम ऑक्सी-क्लोराइड विलयन से सेनेटाइज करने का निर्णय लिया है। पहले चरण में रेलवे स्टेशन आमला से लेकर बस स्टैंड होते हुए, जनपद चौक से अन्य मार्गों तक फायर वाहन से दवा का छिडक़ाव किया गया। द्वितीय चरण में पीरमंजिल चौक से लेकर तहसील कार्यालय तक दवा का छिडक़ाव किया गया