आवश्यक व्यवस्था बनाये जाने हेतु अधिकारियों एवं चिकित्सकों की बैठक आयोजित


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने मंगलवार 31 मार्च को समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारियों एवं चिकित्सकों की बैठक ली। बैठक में डॉ. चौरसिया ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार संपूर्ण जिले में बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जाये, इस हेतु मेडिकल टीम बनाकर स्क्रीनिंग के साथ-साथ कांटेक्ट हिस्ट्री भी लेना जरूरी है, ताकि संपर्क की विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सके तथा संपर्क व्यक्तियों की भी स्क्रीनिंग कर रिकार्ड संधारित किया जा सके। गूगल शीट पर नियमित आंकड़े जिसमें नाम, पता, फोन नम्बर के साथ अन्य राज्यों से आये लोगो की जानकारी संधारित की जाये, ताकि बीमार होने पर मोबाईल हेल्थ टीम द्वारा चैकअप किया जा सके।
डॉ. चौरसिया ने कहा कि समस्त चिकित्सक इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मरीजों की लम्बी लाइन न लगाये तथा मरीज धूप में खड़े होकर परेशान न हो, सामान्य ओ.पी.डी. में बुखार एवं खांसी के मरीजों को तत्काल देखना सुनिश्चित करे। जहां छायादार स्थान है, ऐसे स्थानों पर ही मरीजो की लाइन लगाई जाये।
सात विकासखण्डों में मोबाइल यूनिट संचालित है। इस मोबाइल यूनिट के दल द्वारा बाहर से आये लोगों का परीक्षण किया जाने हेतु निर्देशित किया गया। निजी चिकित्सालयों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थायें बनायी जायें, निजी चिकित्सक अपनी संपूर्ण व्यवस्था तैयार रखें, आवश्यकतानुसार निजी चिकित्सालयों को अनिवार्य एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जावेगी। संपूर्ण चिकित्सा संस्थाए एवं कार्यालयो को सेनेटाईज किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
डॉ. चौरसिया नें आवश्यक गद्दे की उपलब्धता, पेपर बैग एवं थर्माकॅाल बाक्स की उपलब्धता के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। 
रैपिड रेस्पांस टीम के शासन के निर्देशानुसार पुर्नगठन किये जाने हेतु निर्देशित किया।  फ्लोमीटर एवं चाबी के साथ ऑक्सीजन सिलेन्डर सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में पर्याप्त उपलब्ध होने एवं  रेपिड रेस्पांस टीम का गठन सभी ब्लॉकों में किये जाने हेतु निर्देशित किया। 
जिले के समस्त सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) को जिम्मेदारी हेतु पत्र जारी किये जाने, सर्दी खांसी वाले मरीजों की अलग ओपीडी उन्हें जल्द से जल्द देखने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में सिविल सर्जन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, आरएमओ सहित अन्य चिकित्सक एवं कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।