अधिकारियों-कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहने के निर्देश




कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के दृष्टिगत जिले के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को अवकाश के दिनों में भी मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोई भी अधिकारी-कर्मचारी बिना अनुमति अपना मुख्यालय न छोड़ें। साथ ही अपना मोबाइल फोन चालू रखें। इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति का जायजा भी लेंगे।