कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के दृष्टिगत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विदेशों अथवा अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा जानकारी रखी जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने सोमवार को इस आशय के निर्देश समस्त ग्राम पंचायतों को जारी किए हैं।
जारी निर्देशों में कहा गया है कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत एक पंजी संधारित करेगी, जिसमें उक्त ग्राम पंचायत में अन्य राज्यों अथवा विदेशों से आने वाले व्यक्तियों का प्रतिदिन का विवरण दर्ज किया जाएगा। दर्ज की गई जानकारी प्रतिदिन संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं जिला पंचायत को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएगी।
ग्राम पंचायत द्वारा संधारित की गई जानकारी में बाहर से आने वाले व्यक्ति का नाम, वह कहां से आया है एवं आने का प्रयोजन क्या है, यह आवश्यक रूप से दर्ज किया जाएगा। राज्यों एवं विदेशों से आने वालों की जानकारी ग्राम पंचायत स्तर पर भी रखी जाएगी
अन्य राज्यों एवं विदेशों से आने वालों की जानकारी ग्राम पंचायत स्तर पर भी रखी जाएगी