अपनी बेटियों से मिलने वाले प्यार का कोई मोल नहीं होता-विधायक श्री निलय डागा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मातृ शक्ति सम्मेलन आयोजित


विधायक बैतूल श्री निलय डागा ने कहा कि समाज में महिलाओं को शक्ति के रूप में माना गया है। विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएं शुरु से ही आगे रही है। समाज में महिला-पुरूष के बीच में भेदभाव नहीं होना चाहिए। महिला समाज की सबसे जिम्मेदार कड़ी है। वह बेटी से लेकर बहन, बहू, मां, सास की जिम्मेदार भूमिकाओं का निर्वहन करती है एवं पढ़-लिखकर पुरूष के कंधे से कंधा मिलाकर अपने परिवार को सशक्त एवं समृद्ध बनाती है। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज में बढ़-चढक़र आगे आ रही हैं, इसका उदाहरण जिले में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर महिला अधिकारियों की पदस्थापना देखने से मिलता है। श्री डागा रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री राकेश सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी सहित समाजसेवी श्रीमती दीपाली डागा, श्रीमती पूनम पटेल, श्रीमती नीलम वागद्रे एवं श्रीमती मीनाक्षी शुक्ला उपस्थित थीं। इस अवसर पर अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं एवं प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित भी किया। 
सम्मेलन को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने कहा कि जिले में वर्तमान में समृद्धि के साथ लिंगानुपात पर ध्यान देने की आवश्यकता है। बच्चियों को शिक्षित करने एवं समाज में लिंगानुपात के संतुलन के प्रति जागरूकता लाने की बहुत जरूरत है। उन्होंने इस दिशा में समाज की सोच में सुधार की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए उनको शिक्षित एवं आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना भी समाज की बहुत बड़ी जरूरत है। 
सम्मेलन को संबोधित करते हुए समाजसेविका श्रीमती दीपाली डागा ने कहा कि नारी हर कार्य में सक्षम है, उसे हमेशा आगे बढऩा चाहिए। विकास के वर्तमान युग में पीछे मुडक़र देखने की जरूरत नहीं है। नारी सम्मान ही नारी का उत्थान है। 
कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पत्रकार श्रीमती गौरी बालापुरे, रेल्वे स्टेशन पर कुली के रूप में कार्यरत सुश्री दुर्गा, संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली श्रीमती साधना मिश्रा सहित महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा कक्षा 12वीं एवं 10वीं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर कुश्ती, कुराश, हॉकी, जुड़ो, कराटे, बॉस्केटबॉल, टारगेटबॉल, एथलेटिक्स, सॉफ्टबॉल आदि में विशेष प्रदर्शन करने वाली किशोरियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को रनिंग ट्राफी प्रदान करने के नवाचार का शुभारंभ किया गया, जिसके तहत पोषण के क्षेत्र में निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को रनिंग ट्राफी भी प्रदान की जाएगी। 
कार्यक्रम की शुरुआत में महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बीएल विश्नोई द्वारा स्वागत भाषण देते हुए आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक श्रीमती अर्चना तिवारी द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन परियोजना अधिकारी श्रीमती नीरजा शर्मा द्वारा किया गया।