जिले के मंडईखुर्द गांव के युवा कृषि उद्यमी श्री श्याम पिता श्री रामदयाल पंवार ने इस वर्ष भी पांच एकड़ में तरबूज एवं आधा एकड़ में खरबूजे की फसल लगाई है। मल्चिंग एवं ड्रिप तकनीक का उपयोग कर लगाई गई फसल में जल्द ही तरबूज-खरबूज लगेंगे।
कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक की पढ़ाई कर श्री श्याम ने नौकरी न करते हुए खेती को अपनाना उचित समझा और आज उनके इस निर्णय से उनके परिजन भी काफी खुश हैं।
उप संचालक उद्यानिकी डॉ. आशा उपवंशी वासेवार ने जानकारी देते हुए बताया कि 35 वर्षीय श्री श्याम ने उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में पिछले वर्ष 2 एकड़ में तरबूज की मेलोडी किस्म लगाई थी, जिसमें लगभग 80 हजार रूपए का खर्च आया। उन्हें ड्रिप एवं मल्चिंग हेतु उद्यानिकी विभाग से अनुदान भी मिला। दो महीने लगातार मेहनत के बाद तरबूज का बम्पर उत्पादन हुआ। खेत में उगाए 50 टन से भी ज्यादा तरबूज को श्री श्याम ने भोपाल एवं नागपुर मंडी में बेचा। सिर्फ ढाई महीने में ही दो एकड़ में उगाए तरबूज से श्री श्याम को लगभग चार लाख रूपए की आय हुई।
तरबूज के अलावा श्री श्याम के खेत में अनार का बगीचा भी है, जिससे भी उन्हें आय होती है। तरबूज की खेती से हुए लाभ से उत्साहित होकर श्री श्याम ने इस वर्ष भी पांच एकड़ में तरबूज एवं आधा एकड़ में खरबूजे की फसल लगाई है।
बैतूल के युवा श्याम तरबूज की खेती से कमा रहे हैं लाखों रूपए की आय