बीएस-4 वाहनों के पंजीयन की अंतिम तिथि 25 मार्च 


जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाह से प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार 01 अप्रैल 2020 से बीएस-4 वाहनों का पंजीयन समाप्त किया जा रहा है। परिवहन विभाग द्वारा बीएस-4 वाहनों के पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 मार्च 2020 तक निर्धारित की गई है। उक्त तिथि के पश्चात् इन वाहनों का नवीन पंजीयन नहीं हो सकेगा। पंजीयन संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए जिला परिवहन अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।