कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षाओं की पवित्रता, गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता बनाए रखने पर विशेष ध्यान देते हुए परीक्षा से सम्बद्ध लोक सेवकों को निर्देश जारी किए गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एलएल सुनारिया ने बताया कि विगत दिनों में समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से मण्डल परीक्षाओं के संबंध में प्रकाशित हो रही खबरों को संज्ञान में लेते हुए सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जिला कलेक्टर्स को पत्र भेजकर परीक्षा व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग और अधिक व्यापक किए जाने की अपेक्षा की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में कलेक्टर श्री सिंह के माध्यम से परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदार, एसएलआर, नायब तहसीलदार, पुलिस अधिकारियों, शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सेवा निवृत्त अधिकारियों को भी प्रेक्षक के अतिरिक्त परीक्षा केन्द्रों पर विभिन्न दायित्व सौंपे गये हैं। वर्तमान परिदृश्य में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा पुन: परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अधिक सजगता के साथ परीक्षा संबंधी व्यवस्थाओं पर नजर रखें। कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने नियुक्त प्रतिनिधियों से विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने की अपेक्षा की है। केन्द्राध्यक्षों को भी प्रश्नपत्र निकालते समय अधिक गम्भीरता एवं विशेष सतर्कता रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही परीक्षा की अवधि 3 घंटे से पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति देते समय विशेष तौर पर ध्यान रखने की हिदायत दी गई है कि ऐसे छात्र प्रश्न पत्र अपने साथ न ले जा सकें। तीन घंटे का परीक्षा काल समाप्त हो जाने के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र कक्ष से बाहर ले जाने की अनुमति है। परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल प्रतिबंधित किए गए हैं। अत: परीक्षा केन्द्रों पर इसका कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि निरीक्षणकर्ता अधिकारी इन व्यवस्थाओं का परीक्षण बारीकी से करते हुए निरीक्षण टीप से वरिष्ठ अधिकारियों को सतत् रूप से अवगत कराते रहें।
कलेक्टर श्री सिंह ने परीक्षा से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति से अपेक्षा की है कि सोशल मीडिया पर प्राप्त होने वाले मैसेजेस के सोर्स की विश्वसनीयता परखें, अत्यधिक आवश्यक होने पर ही संबंधित अधिकारियों से वस्तुस्थिति ज्ञात करें। अभिभावकों से भी अपेक्षा की गई है कि किसी भी मैसेज की प्रमाणिकता सत्यापित करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों से ही चर्चा करें। परीक्षार्थियों को ध्यान लगाकर परीक्षा की तैयारी करने दें। अधिकृत जानकारी विभाग द्वारा शालाओं के माध्यम से ही प्रदान की जाएगी। परीक्षा केन्द्र पर ही परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक सूचनाएं प्रदान करने के साथ ही प्रचारित-प्रसारित की जाएगी।
श्री सुनारिया ने बताया कि मंगलवार को हायर सेकेण्डरी प्रमाण पत्र परीक्षा अंतर्गत वैकल्पिक विषयों के तहत सम्पन्न हुए समाजशास्त्र विषय के प्रश्न पत्र में 102 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस विषय में 2213 परीक्षार्थियों में से 2111 परीक्षार्थी प्रश्न पत्र मेें सम्मिलित हुए। इस दौरान किसी भी केन्द्र पर अनुचित साधन अपनाए जाने संबंधी प्रकरण पंजीबद्ध नहीं हुआ।
बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू संचालन के संबंध में दिए गए आवश्यक निर्देश