मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह ने बताया कि नगर के केशरबाग में जन सहयोग से प्रारंभ की गई दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना में श्री प्रेमशंकर मालवीय द्वारा 50 हजार रूपए मूल्य का आटा, श्री कपिल वर्मा एवं अन्य सदस्य श्री हनुमान समिति न्यू बैतूल स्कूल के सामने बैतूल द्वारा 11 हजार रूपए राशि एवं श्रीजी शुगर मिल द्वारा 25 क्विंटल चावल एवं 70 किलो दाल दान की गई है
जिला प्रशासन एवं नगरपालिका परिषद् बैतूल ने नगर के वरिष्ठ नागरिकों, व्यावसायियों, स्वयंसेवी संगठनों से अपील की है कि आपदा की इस घड़ी में अधिक से अधिक दानराशि अथवा सामग्री भेंट करें ताकि भोजन से वंचित व्यक्तियों को नियमित भोजन उपलब्ध कराया जा सके।
दीनदयाल रसोई के संचालन में मिला जनसहयोग